Back To Profile
23 Aug 2017
आज सायं जयपुर में एक गरिमापूर्ण आयोजन में अंग्रेजी भाषा के दैनिक अखबार DNA के री-लांचिग कार्यक्रम में भाग लिया । समाज में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और मीडिया की सशक्त उपस्थिति अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संबल है । मेरी समस्त DNA परिवार को और इसके सहभागी Zee Media ग्रुप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।