09 Jun 2018
मुझे ख़ुशी है कि पूरे प्रदेश में 'मेरा बूथ मेरा गौरव' प्रोग्राम बड़े शानदार तरीके से कामयाब हो रहे हैं। अभी तक मैं कहीं जा नहीं पाया, यह मेरा पहला प्रोग्राम जोधपुर शहर में हो रहा है। मुझे ख़ुशी है की मैं सुनता रहता हूँ जहाँ-जहाँ प्रोग्राम हुए है वहां कार्यकर्ताओ में उत्साह है, नए कार्यकर्ता जुड़ भी रहे है, पुराने कार्यकर्ता भी लगातार सम्पर्क बनाये हुए है। इतना अच्छा प्रोग्राम शुरू हो गया है की बीजेपी वाले तरह-तरह की अफ़वाहे फैलाते हैं उससे घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे प्रदेश के अंदर ऐसा माहौल बन गया किसी भी बच्चे से पूछो आप ढाणी में, गाँव में, पूरे प्रदेश के अंदर आपको एक ही आवाज आएगी अगली बार कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित हो चुका है।