25 Aug 2019
#MMT_NSUI राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुनाव 2019 में , छात्र एकता परिषद जो की सदैव SC ST MMT (माइनॉरिटी) का सांघटन हुआ करता था, उसको कुछ सीनियर्स द्वारा तोड़ जाट महासभा के साथ पैक्ट करने एवं छात्र एकता परिषद द्वारा ST के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी हरीश कुमार मीणा का समर्थन ना करके जाट प्रत्याशी का समर्थन करने के बाद , MMT ने अध्यक्ष पद पर NSUI के फसीम किया को समर्थन दिया, में मोहसिन रशीद आप सभी गुर्जर, मीना , OBC, जाय, यादव , SC, जनरल ओर हक़ पसंद ओर इंसाफ पसंद छात्रों से खास करके अपील करता हूँ कि इस कॉलेज चुनाव में हिंदू मुस्लिम ना देख कर पायलट साहब के विधानसभा क्षेत्र से कोंग्रेस के फसीम मिया को जिता कर कोंग्रेस ओर पायलट साहब का आप पर भरोसा ओर बढ़ाएंगे । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 222 222 5