13 Apr 2020
प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने कोरोना संकट से निपटने में लगे हुए सरकार एवं अर्द्ध सरकारी तंत्र के लोगों के लिए ₹50 लाख का बीमा कवर का राहत पैकेज घोषित किया है। इस संबंध में मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि लोकतंत्र के चौथे मजबूत स्तंभ मीडिया एवं समाचार पत्र के रिपोर्टर जो कि अपनी जान एवं बीमारी की परवाह किए बिना लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों की सच्ची जानकारी आमजन तक पहुंचा रहे हैं जिससे अफवाहों पर लगाम लग रही है जो कि इस वायरस की रोकथाम के लिए बहुत जरूरी है। मेरा मानना है कि इस काम में मीडिया कर्मी तथा पत्रकार बंधुओं को भी सरकार से संरक्षण मिलना चाहिए।