Back To Profile
09 Jan 2019
मैं आभारी हूँ, आप सब बारां क्षेत्रवासियों का, जिन्होंने मेरे आग्रह पर शीतलहर के बावजूद आज जयपुर में आयोजित माननीय श्री राहुल गांधी जी की किसान महारैली में शिरकत की। आपका यह विश्वास में सूद सहित लौटने का भरोसा देता हूँ। इस किसान महारैली से यकीनन 'अंतरराष्ट्रीय भाषण शास्त्री' माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की किसान एवं गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का अभूतपूर्व एवं अप्रत्याशित संदेश गया है। सादर प्रणाम। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress