Back To Profile
10 Aug 2017
होटल सोवीनीयर, जयपुर में लायंस क्लब, जयपुर क्रिस्टल द्वारा आयोजित "मानव मैत्री अलंकरण पुरूस्कार वितरण एवं पदस्थापना समारोह" में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मानव सेवा एवं कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले लायंस क्लब के सदस्यों एवं अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया। विश्व के 214 देशों में लायंस क्लब, अपने सदस्यों के माध्यम से मानव सेवार्थ हेतु बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को ऊपर उठाने के लिए कार्य करें, तभी एक समाज, एक देश के रूप में हम सभी आगे बढ़ पाएंगे।