Back To Profile
02 Nov 2018
यह बेहद चिंतनीय है कि स्वाइन फ्लू, डेंगू , जीका वायरस के बाद स्क्रब टाइफस सबसे ज्यादा खतरनाक व जानलेवा साबित हो रहा है। इस साल डेंगू से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि स्क्रब टाइफस से 33 मौत होने से करीब चार गुना अधिक मौत हुई है। प्रदेश में मौसमी बीमारियां कहर बरपा रही हैं लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्क्रब टाइफस रोकने के लिए जिम्मेदार चिकित्सा और पशुपालन विभाग दोनों ही एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं। इस सरकार में बीमारियां इसी तरह प्रदेश में लोगों की जान लेती रही हैं लेकिन पूरी कार्यकाल में सरकार की तरफ से कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी।