10 Feb 2020
विधानसभा में आज चर्चा के दौरान विधुत पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में फ्यूअल सरचार्ज वर्तमान में मात्र 30 पैसे प्रति यूनिट है, यह घटता बढ़ता रहता है। अन्य राज्यों में भी फ्यूल सरचार्ज की वसूली की जाती है। गुजरात में तो एक रुपये 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से फ्यूल चार्ज वसूला जा रहा है। प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार केे कार्यकाल में भी हर तिमाही आधार पर फ्यूल चार्ज वसूला जाता था। विधुत में आमजन के हित में जो कदम उठाये गए वो इस प्रकार है- 1. उपभोक्ताओं द्वारा नियत तिथि से पूर्व भुगतान किए जाने पर दी जाने वाली छूट में वृद्धि की गई है। उपभोक्ताओं द्वारा बिलों की राशि का नियत तिथि से 7 दिन पूर्व में भुगतान पर जो रिबेट 0.15 प्रतिशत दी जाती थी, उसे अब 10 दिन पूर्व भुगतान करने पर 0.35 प्रतिशत कर दिया है। 2. प्रीपेड मीटर पर प्रति यूनिट रिबेट 10 पैसे से बढाकर 15 पैसे कर दिये गये है। 3. समस्त गौशालाओं के लिए 5 किलो वॉट की सीमा समाप्त कर समस्त भार के लिए घरेलू विद्युत दर लागू की गई है। 4. छात्रों के समस्त हॉस्टल्स के लिए भी घरेलू श्रेणी की विद्युत दरें लागू की गई है। 5. पूजा स्थलों के परिसर के अन्दर स्थित धर्मशालाओं को भी घरेलू श्रेणी के अन्तर्गत लाया गया है जो पहले अघरेलू श्रेणी में थे। 6. समस्त राजकीय विद्यालयों को कम दरों की घरेलू श्रेणी में लाया गया है जिसकी दरें पहले मिश्रित भार श्रेणी में थी। एक बड़े वर्ग को इससे फायदा मिलेगा। आमजन के हितार्थ आगे भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।