NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    04 Mar 2022

    राजस्थान बजट 2022 - 23 में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं के लिए आभार - धन्यवाद। ◆ विज्ञान को Night Sky Astro Tourism के माध्यम से आमजन से जोड़ने एवं इसके प्रचार हेतु राज्य के समस्त जिलों एवं जयपुर में प्रमुख 4 पर्यटक स्थलों, पार्को एवं बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में उच्च स्तरीय रिज्योल्युशन के टेलिस्कोप स्थापित किये जायेंगे। ● राजकीय तकनीकी व उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने एवं बढ़ाने की दृष्टि से, आगामी वर्ष में Rajasthan Higher Technical Education Quality Improvement Scheme लागू करना प्रस्तावित। इस पर 15 करोड़ रुपये का व्यय होगा। ● विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षिक उन्नयन की परियोजनायें प्रस्तुत करने पर उन पर भी विचार कर स्वीकृति दी जा सकेगी। इस हेतु 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।