Back To Profile
01 Jun 2020
जैसलमेर पुलिस लाइन के कांस्टेबल मायाराम जी मीणा की आत्महत्या की घटना से स्तब्ध हूं। मैं संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मैं #प्रदेश के अन्य पुलिसकर्मियों से भी #आह्वान करता हूं कि कोई समस्या होने पर #परिवारजनों व #उच्चाधिकारियों को अवगत करावे। इस प्रकार के कदम से परिवारजनों के साथ #साथियों व आमजन को भी दुःख होता है। मेरा सभी से निवेदन है कि इस प्रकार के कदम उठाने की बजाय समस्या के #निराकरण का प्रयास करें