Back To Profile
24 Nov 2017 Rajasthan
प्रदेश की सुप्रसिद्ध मांड गायिका माँगी बाई आर्य के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। उन्होंने लोक संगीत की मशहूर विधा मांड गायकी को एक नए आयाम पर पहुंचाया। विविध पुरस्कारों से सम्मानित माँगी बाई का राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में योगदान अविस्मरणीय है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है की वे शोकाकुल परिजनों को सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।