22 May 2020
कोविद-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मध्यनजर उच्च शिक्षा सचिव, आयुक्त कॉलेज शिक्षा, आयुक्तालय के अधिकारियों और राज्य के समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च शिक्षा पर चर्चा की गई। जिसमें वर्क फ्रॉम होम के तहत तैयार किए गए ई- कंटेन्ट, ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग को प्रोत्साहित करने, शेष परीक्षाओं के आयोजन, प्रवेश प्रक्रिया, आगामी सत्र को आरंभ करने, ढांचागत सुविधाओं के विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन गाइडेन्स व कॉउंसलिंग, उन्हें रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने व उनका मनोबल बनाए रखने का आह्वान किया और बताया कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की शेष परीक्षाओं के आयोजन व उनके भविष्य के प्रति अत्यन्त गंभीर है। साथ ही, कोरोना महामारी के दौरान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई आर्थिक सहायता, प्रशासनिक सहयोग, ई-कंटेन्ट आदि के लिए धन्यवाद दिया।