13 Jul 2019
Sachin_Pilot_Sahab #Lakshmi_Devi_Jain_Saheba मैं टोंक के सभी लोगो की तरफ से टोंक विधायक सचिन पायलट साहब ओर टोंक की नगर परिषद सभापति श्रीमति लक्ष्मी देवी जेन साहेब Laxmi Jain से गुज़ारिश करता हूँ कि स्वन्त्रता दिवस आ रहा है इस स्वतन्त्रता दिवस पर हम टोंक को देशभक्ती ओर हिंदू मुस्लिम एकता का एक उपहार दें , ओर टोंक में नेहरू पार्क या किदवाई पार्क में एक गगन चुम्भी भारतीय ध्वज लगाए ओर इस स्वतन्त्रता दिवस पर एक खूबसूरत उपहार दें , साथ ही जैसा की सबको पता है टोंक को बसाने वाले पहले नवाब मीर ख़ा ने टोंक को बसाया , गंगा जमनी तहज़ीब को ज़िंदा रखा और टोंक को एक खूबसूरत , अमन वाला शहर बनाया , साथ ही नवाब सादात अली खान ने टोंक को पहला अस्पताल सादात अस्पताल दिया, टोंक को जयपुर से जोड़ने वाला पहला पुल दिया, सादात पवेलियन दिया, तो इन दोनों नवाबो को याद रखते हुए , नवाब मीर ख़ा ओर नवाब सादात अली खान के शानदार स्टेच्यू , जैसा कि स्टेच्यू सर्कल जयपुर पर लगा है, टोंक की एंट्री पॉइंट पर लगवाए जाए । जिससे हमारा वीरता भरा ओर विकासशील इतिहास हमारे नौजवानों को ध्यान रहे और याद रहे । मेने आप दोनों से इसलिए कहा है की इस मामले में हम टोंक को पार्टी से ऊपर उठ कर देखे तो शायद इस जगह के लिए बेहतर होगा, ओर हमारी आने वाली नसलें, हमारे अच्छे कामो के लिए हमे याद रखेंगी , मेरे लिए पायलट साहब टोंक के MLA है तो लक्ष्मी जैन साहेब टोंक की सभापति ओर में टोंक का एक मामूली सा बाशिंदा । उम्मीद है कोई मेरी गुज़ारिश सुनके, मेरे टोंक के लिए मेरी छोटी सी ख्वाहिश ज़रूर पूरी करेगा । उम्मीद है म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 9982222225