02 Sep 2019
निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बीकानेर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय में आज स्थानीय संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और कहा कि हमारी सरकार आमजन के हितार्थ बहुत सारी लोक कल्याणकारी योजनाओ को लेकर आई है जिससे हर गांव-ढाणी के अंतिम छोर तक बैठे आदमी का भला हो रहा है। हमारी सरकार शिक्षा, बिजली,पानी, चिकित्सा सभी में अभूतपूर्व कार्य कर रही है और मुझे उम्मीद है कि इस निकाय चुनाव में योजना से लाभान्वित होने वाले प्रत्येक जन कॉंग्रेस को वोट देगा। सभी कार्यकर्ता निकाय चुनाव हेतु जुट जाएं और संगठन के कार्यो को मजबूती देते हुए पार्टी की रीति-नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर लेकर जाए।