Back To Profile
12 Sep 2019
बीकानेर के युवा कलाकार पवन व्यास ने बीकानेर और राजस्थान की कला-संस्कृति में अपनी छाप छोड़ते हुए बाड़मेरी साफा, जालौरी साफा, महेश्वरी पाग, दूल्हा चूनरी साफा, बट्टदार राइका समुदाय का साफा, दुल्हा लाल केसरिया साफा, खिड़कीया पाग, बीकानेरी गोल साफा, बट्टदार केसरिया पाग आदि को 1-3 से मी के आकार में बांधकर दुनिया की 10 सबसे छोटी पगड़िया बांधने में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया । युवा प्रतिभा को बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद।