Back To Profile
02 Aug 2017
आज जिला कलेक्टर से मिलकर चूरू शहर और देहात में हुई अतिवृष्टि से बदहाल की जानकारी दी और प्रभावित हुए लोगो को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।मेरे विधायक रहते हुय चूरू में गंदे पानी और बरसाती पानी की निकासी के लिए जो डरनेज और सीवरेज योजना चालू करवाई गई थी वो आज इस राज्य सरकार और नगरपरिषद के ढीलापन और काम न करने की नीयत से पूरी नही हो पाई है।कई वार्डो में ये योजना बन्द पड़ी है तो कई जगह मन्द गति से काम हो रहा है।राज्य सरकार को जनता की परेशानियों को देखते हुए ये दोनों योजना अतिशीघ्र पूरा करवाना चाहिए।