02 Jan 2022
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट में घोषणा की गई थी के उर्दू के 1000 पदो पर भर्ती होगी और जहां 10 से ज़्यादा बच्चे उर्दू पढ़ना चाहेंगे वहाँ उर्दू के पद सृजित किए जाएँगे. मेरी विधानसभा नगर में 100 स्कूलो से उर्दू पढ़ने कि डिमांड गयी है लेकिन शिक्षा विभाग अधिकारीयों द्वारा मेंपिंग में गड़बड़ कर पद नहीं बढ़ाए. REET में उर्दू भाषा के सिर्फ़ 309 पद, उर्दू पढ़ने वालो बच्चों के साथ धोका है, इसी तरह सिंधी भाषा को भी नज़रंदाज़ किया गया है. में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से निवेदन है कि मामले का संज्ञान ले और बजट घोषणा के तहत कम से कम 1000 पद उर्दू और 200 पद सिंधी भाषा के लिए कर इन भाषाओं को पढ़ने वाले अल्पसंख्यक लोगों पर कृपा करें!