03 Feb 2019
चुनावों के दौरान अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा अभूतपूर्व मतों से विजयी रूपी आशीर्वाद देने के बाद आज बनाने पर आज अंता विधानसभा के देवपुरा मीणा, सोरसन, सोरसन की झोपडिया, चहेडिया, राजोडिया, मऊ, डाबला, नकटी का आसन, देवपुरा बंजारा, केवडा तथा कोटडी गांवों में पहुंचकर मतदाताओं, आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मैं हमेशा आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहुगा। चुनावों में जीताकर मंत्री बनाने पर आमजन, मतदाताओं एवं कांग्रेसजनों के आभारी हूँ।ग्रामों में पहुंचने पर कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण, साफाबंदी, आतिषबाजी करते हुए जो स्वागत सम्मान किया है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। साथ ही जीत को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई अखण्डजोत की भी पूर्णाहूति की। इसके लिए में उनका ह्रदय की गहराईयो से आभार व्यक्त करता हूँ। सादर आभार। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan