Back To Profile
02 Nov 2017 Ajmer
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन किया। भाजपा के चार साल के कुराज से आज हर वर्ग परेशान है। युवाओं को जो सपने दिखाये गये थे वे कही पूरे होते दिखाई नहीं देते है। युवा समझते है कि मुद्दों से गुमराह कर भटकाया नहीं जा सकता है और किन मुद्दों से जनता का कल्याण एवं देश का विकास हो सकता है। आनेवाले समय में युवा अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभायेंगे।