NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    06 Mar 2022

    निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। प्रदेश के गांव-ढाणी तक घर-घर नल से जल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी इस दिशा में पूरी तत्परता के साथ काम करते हुए जल परियोजनाओं को समय पर पूरा कर आमजन को राहत पहुंचाएं। परियोजनाओं में देरी से उनकी लागत तो बढ़ती ही है, जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विगत तीन वर्षों में की गई बजट घोषणाओं एवं इस वर्ष की गई बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा किया जाए। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारी पेयजल आपूर्ति की तमाम व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित करें। सभी जिलों में आवश्यकताओं का आकलन कर कंटीन्जेंसी प्लान के आधार पर तत्काल जल स्रोतों की वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे संबंधित पेयजल परियोजनाओं का काम समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाए। मुख्यमंत्री राजनीर योजना के तहत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का परीक्षण कर इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हैण्डपंप एवं नलकूप लगाने के लिए बजट प्रावधान किया गया है। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिशासी अभियंता की कमेटी बनाकर हैंडपंप एवं नलकूप लगाने के लिए उचित स्थानों का निर्धारण किया जाए। जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी ने कहा कि विभाग जल जीवन मिशन के साथ ही अन्य परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की दिशा में टाइमबाउण्ड फ्रेम में कार्य कर रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के गांव-ढाणी तक लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि नई पेयजल परियोजनाओं को सतही जल उपलब्ध कराने के लिए विभाग जल स्रोत विकसित करने के लिए प्रभाव रूप से काम कर रहा है। जल जीवन मिशन की लघु योजनाओं में 90 प्रतिशत के कार्यादेश जारी देश में सर्वाधिक 43 हजार गांवों का एक्शन प्लान तैयार अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय श्री सुधांश पंत ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को कंटीजेन्सी कार्याें के लिए 50-50 लाख रूपए उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि आकस्मिक आवश्यकताओं को देखते हुए हैंण्डपंप मरम्मत, टैंकरों से जल आपूर्ति, नए नलकूप खोदने आदि कार्य तत्काल किए जा सकें। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में स्वीकृत 9766 परियोजनाओं में से 8902 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं और 5746 योजनाओं के कार्यादेश भी जारी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लघु पेयजल योजनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक के कार्यादेश इसी माह तक जारी हो जाएंगे। करीब 80 प्रतिशत योजनाओं का काम दिसम्बर 2022 तक पूरा होना लक्षित है। जल जीवन मिशन के तहत 43 हजार 267 ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर लिया गया है तथा 43 हजार 208 गांवों का एक्शन प्लान बनाया जा चुका है जो देश में सर्वाधिक है। बैठक में जलदाय राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया, मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा, जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी राज सहित जलदाय एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।