NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 Feb 2018

    राजस्थान विधानसभा में #कोलायत क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़को का मुद्दा उठाया | बीकानेर के कोलायत क्षेत्र से सफेद सोने के रूप में निकलने वाला खनिज देश के विभिन्न प्रदेशों में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचता है और इससे सरकार को सालाना अरबों रुपए का राजस्व मिलता है | यह विडंबना है कि जिस सड़क मार्ग से यह खनिज पहुंचता है उनकी उस सड़क की स्थिति दयनीय है गड्ढों से भरी पड़ी है और हादसों का कारण बनती है इतना राजस्व मिलने पर भी सरकार सड़क को दुरुस्त करने में खर्च करना नहीं चाहती है | #राजस्थानपत्रिका ने भी बॉर्डर एरिया में जिप्सम खनन से देश की सुरक्षा को खतरा होने के साथ क्षतिग्रस्त सड़को का मुद्दा उठाया था | क्षतिग्रस्त सड़को से आपातकाल की स्थिति में सेना को बॉर्डर तक पहुंचने में परेशानी होने का मामला भी उठाया था |