15 Mar 2022
वीर शहीद राजा हसन खा मेवाती जी और उनके 12000 सैनिकों के शहीद दिवस पर उन्हें खीराजे अकीदत पेश करती हूँ। अल्लाह क़ौम में राजा हसन खां मेवाती जैसा जज्बा पैदा करें। मेवात के वीरों में वतनपरस्ती रग - रग में बसी है, जिसे हमेशा बड़ी वीरता के साथ निभाया गया है। जब - जब विदेशी आक्रमणकारियों ने देश की तरफ आंख उठाई है, यहां के वीरों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है। ऐसा ही इतिहास है शहीद राजा हसन खां मेवाती का। हसन खान मेवाती जैसे लाखों शहीदों की वजह से ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था, वो देशभक्ति की ऐसी मिशाल थे जिन पर पूरा देश नाज करता है। 50