Back To Profile
21 Jan 2020
किसी भी शिक्षक को पेड़ या पहाड़ी चढ़ने की ज़रूरत नहीं है।तकनीकी कारणों से अगर शिक्षक को ऐसी परेशानी आ रही है तो संबंधित पीईईओ खुद संस्था प्रधान से संपर्क करके उपस्थिति भरेंगे।सीकर में इन तीन जगह स्तिथि से परिचित होते हुए भी पीईईओ ने नज़रअंदाज़ क्यों किया इसकी जाँच करेंगे । कल के रिकॉर्ड के मुताबिक पुरे प्रदेश में करीबन 90% स्कूलों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज़ की है। शेष 10% स्कूलों में भी बात करके समस्या समझके उसको हल करके कुछ दिनों में पुरे प्रदेश में शत प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे ।