Back To Profile
14 Feb 2019
पुलवामा में हुई निंदनीय घटना की घोर निंदा करता हूँ। हतप्रभ हूँ की इतनी नकारा हरकतें कर रहे है आतंकवादी। हमारे 44 जवानों के शहीद होने पर शोक हैं । भगवान उन्हें वीर गति प्रदान करें। शत शत नमन उन वीर जवानों को जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। हम सबको भी चाहिए कि हम एकजुटता दिखाए और बिना किसी राजनीति किये दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए सेना का मनोबल बढ़ाएं।शहीद हुए मेरे भारत के वीर जवानों को नमन करता हूँ। भगवान उनके परिवार को इस दुःख में मजबूत बनाएं। शत शत नमन। जय हिंद जय भारत।।