08 Aug 2019
आज अगस्त क्रांति का ऐतिहासिक गौरव दिवस है। आज ही के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में गांधी जी ने अँग्रेजों को "भारत छोड़ो" व भारतीयों से "करो या मरो" का आह्वान किया था। यह दिन युवाओं के जोश, देश प्रेम के जज्बे को याद करने का दिन है। यह पहला ऐसा जनांदोलन था जिसमें पूरा देश, विशेष रूप से युवा कॉलेज छोड़ बड़ी संख्या में आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे। 'भारत छोड़ो आंदोलन' ने ही अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाकर देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था। आइये, हम सब मिलकर आज के दिन देश के उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करें जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार कर आजादी का यह उपहार हमें सौंपा है। जय भारत। जय भारतीय #AugustKrantiDay #QuitIndiaMovement