11 Aug 2017
3 अगस्त 2017 को खाटू श्याम जी जाते समय एक भयानक एक्सीडेंट में भरतपुर निवासी दीप्ति घायल हो गई थीं और 7 अगस्त को डॉक्टर्स द्वारा उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। जयपुर सिटीजन फोरम एवं मोहन फाउंडेशन (MFJCF) की टीम ने दीप्ति के परिजनों की कॉउन्सिलिंग की और हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने दीप्ति के अंगों को दान करने का निश्चय किया। फोर्टिस हॉस्पिटल, मुंबई के डॉक्टर्स ने दीप्ति के हार्ट को रिट्रीव किया और मैंने ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर उसे एयरपोर्ट भेजा। हवाई जहाज को विशेष रूप से रोककर दिल को मुंबई भेजा गया। दीप्ति के लिवर एवं दोनों किडनियों से भी अन्य 3 लोगों को जीवनदान मिला है। इस पुण्यकार्य के लिए मैं MFJCF की पूरी टीम, दीप्ति के परिवार एवं एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व नर्सेज का आभारी हूँ। हम अंगदान की अपनी इस मुहीम को इसी प्रकार जारी रखकर मानवता की सेवा करते रहेंगे।