Back To Profile
01 Aug 2020
महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के राष्ट्रीय ध्वज निर्माता स्व. श्री पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पिंगली वेंकैया जी ने न केवल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के होने की महत्ता पर ज़ोर दिया, बल्कि स्वयं राष्ट्रीय ध्वज को डिज़ाईन भी किया। उनके डिज़ाईन किए गए ध्वज को थोड़े संशोधन के बाद पहले कांग्रेस और फिर भारत के राष्ट्रीय ध्वज का गौरव प्राप्त हुआ। आज उनकी जयंती पर हम सब उन्हें याद करें और 'विजयी विश्व' तिरंगे को और ऊंचाई देने का संकल्प लें।