Back To Profile
28 Jan 2017
कल दिनांक 27.01.2017 को मैं और जिला अध्यक्ष श्री टीकाराम जूली जी ने कोटपूतली विधायक श्री राजेन्द्र यादव जी के निवास पहुँच उनके पिताजी के निधन होने पर शोक व्यक्त किया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी सचिव श्री विक्रम सिंह चौहान जी के यहाँ पितृशोक होने पर इनके निवास गांव बसई भोपालसिंह(बहरोड़) पहुँच शोक व्यक्त किया।