NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    18 Apr 2019

    भाजपा सरकार की अनीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, महंगाई दर चरम सीमा पर है| भाजपा द्वारा बिना सोचे-समझे नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से गैर-कॉर्पोरेट सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है जिसके चलते जीडीपी की तुलना में घरेलू बचत गिरकर 2017-18 में 17.2 प्रतिशत हो गई है, जो 1997-98 के बाद सबसे कम दर है|