NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 Mar 2020

    राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा वैश्विक महामारी COVID19 से प्रदेश को बचाने की मुहिम के अंतर्गत स्थापित COVID19 राहत कोष में सहयोग की मुख्यमंत्री जी की अपील का प्रदेश के उच्च शिक्षा परिवार ने अद्भुत प्रत्युत्तर दिया है । और सिद्ध किया है, कि उच्च शिक्षा विभाग परिवार प्रदेशवासियों के हित में तन-मन-धन से महामारी के विरुद्ध संघर्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों में पूर्ण सहयोगी है । 01. इस हेतु उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर सहित प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों ने अपने एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है । 02. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ने 1 माह का वेतन, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति ने सात दिवस का वेतन तथा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पेंशनर्स शिक्षकों ने एक-एक हजार रुपये का सहयोग देने की घोषणा की है । 03. प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों ने 1 दिन का वेतन राहत कोष में देने की घोषणा की है । 04. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों ने भी 1 दिन के वेतन का सहयोग COVID19 राहत कोष में देने की घोषणा की है । उच्च शिक्षा विभाग परिवार का यह सहयोग, समर्थन अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है, तथा यह हम सबका सामूहिक संदेश है, कि संकट की इस घड़ी में हम सभी प्रदेशवासी एकजुट है एवं अपने सामूहिक प्रयासों से हम इस महामारी को शीघ्र परास्त कर देंगे यह विश्वास है । #राजस्थान_सतर्क_है #COVID19 सजग रहिए, अन्य को सजग करिए निर्देशों का पालन करिए, स्वस्थ रहिए । Ashok Gehlot Ashok Gehlot- राजस्थान का गर्व