Back To Profile
20 Mar 2020
#गोडू व #झझू में #समर्थन_मूल्य_पर #सरसों व #चना #खरीद_केंद्र_शुरू_हुए । श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मांग पर गोडू तथा झझू में रबी वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों खरीद केंद्र की स्वीकृति की घोषणा कर दी गई है । अब क्षेत्र के किसानों को नजदीक के क्षेत्र में ही अपनी फसल समर्थन मूल्य पर देने की सुविधा होगी ।