Back To Profile
21 May 2020
#Cyclone_Amphan चक्रवाती तूफान #अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो जाने की दुःखद खबर है। इसी प्रकार #ओडिशा में भी #तूफान के कारण तबाही हो चुकी, लेकिन पश्चिम बंगाल की स्थिति ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है। तकलीफ़ की इस मौजूदा घड़ी में सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। #परिवारजनों के लिए #परमात्मा से असीम शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan