07 Oct 2019
यहाँ जोधपुर सर्किट हाउस में महिलाओं, दिव्यांगजनों, युवाओं सहित बड़ी संख्या में आमजन से मुलाकात की। लोगों की समस्याओं और अभाव-अभियोगों को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। आगन्तुकों से आत्मीयता के साथ सहज भाव से मुलाकात की और ज्ञापन लिए। जोधपुरवासियों ने फूलमालाओं, गुलदस्तों, साफे, सूत की मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। मिलने वालों में सांसद श्री देवजी पटेल, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, श्री महेन्द्र विश्नोई, श्री किशनाराम विश्नोई, श्री हीराराम मेघवाल, सुश्री दिव्या मदेरणा, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, पूर्व जेडीए चेयरमैन श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, श्री उम्मेदसिंह राठौड़, पूर्व राजसीको चेयरमैन श्री सुनील परिहार, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, श्री अयूब खान, श्री सईद अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री बीएल कोठारी, पुलिस आयुक्त श्री प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।