11 Apr 2020
#धन्यवाद सवाई माधोपुर के साथियों द्वारा कोई भूखा न सोए इसके लिए निरंतर प्रयास और मेहनत कर जरूरतमंद परिवारों तक लॉकडाउन से लेकर अभी तक लगातार खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, मीणा सेवा संस्थान द्वारा जनता रसोई - श्री भावनी मीना जी एवं भाई ऋषिकेश मीना ; भूप्रेमी परिवार से श्री मुकेश जी, राजेश जी एवं श्री अजितेश मीना जी ; लायन क्लब से सक्रिय तारु भाई, श्री प्रमोद शर्मा जी, भाई विपुल परीक ; पथिक लोकसेवा समिति से भाई मुकेश जी ; रोटी बैंक से भाई पिंटू मीना जी ; सेवार्थी ग्रूप से श्री हरी और जितेंद्र कुमावत जी एवं पहाड़िया ग्रुप से रमेश पहाड़िया जी का और सभी साथियों और भाइयों को साधुवाद एवं आभार l