24 Apr 2020
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत की आत्मा मूल रूप से गांवों में ही निवास करती है, इसीलिए पंचायती राज को मजबूत करके ही एक समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। ग्रामीण विकास को ध्यान में रखकर ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने 2 अक्टूबर 1959 में गांधी जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम राजस्थान के नागौर जिले के बगदरी गाँव में पंचायती राज व्यवस्था लागू की थी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम स्वराज के स्वप्न को वास्तविकता में बदलने के लिए निरंतर प्रयासरत सभी ग्राम, तालुका और जिलों जैसी पंचायती राज संस्थानों को मैं उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।