Back To Profile
23 Mar 2019
हम बदलेंगे तो जग बदलेगा इस विश्वास के साथ कार्य करते हुए हम जमाने को मोड़ सकते हैं। किसी ने ठीक ही कहा है कि कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता यारों तबियत से एक पत्थर उछाल कर तो देखो। अन्त में मैं तो यह कहना चाहूँगा कि जल से ही जीवन का अस्तित्व है इसलिये भविष्य में इस धरा पर जीवन की कल्पना करना हो तो कल के लिये जल को बचा के रखना अत्यंत ही आवश्यक है-राजेंद्र सिंह यादव #जलसंरक्षणसप्ताह #कोटपूतली