Back To Profile
02 Apr 2020
भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम ने सत्य, धर्म और न्याय की राह पर चल कर जो आदर्श स्थापित किए वे आज भी प्रासंगिक हैं। श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस पुनीत अवसर पर हम सब प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में समरसता व भाईचारा बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। आमजन से मेरी अपील है कि वैश्विक महामारी कोराना के कारण घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें और इस चुनौती से मुकाबला करने के लिए सरकार का आगे बढ़कर सहयोग करें।