21 Jul 2019
स्वाति के सम्मान में, मोहसिन टोंक मैदान में । #UP_Police #Delhi_Police #Priyanka_Gandhi_Vadra #महिला_आयोग #Rekha_Sharma #Smriti_Irani यह हैं स्वाति, ओर एक सच्ची ओर अच्छी हिन्दू है, ओर इस देश से प्यार करने वाली भारतीय हैं , इन्होंने नफरत को मिटाने के लिए ओर इस देश मे अम्न शांति के लिए ज़िम्मेदारी निभाते हुए, जंतर मंतर दिल्ली से एक बोहोत प्यारा मेसेज दिया, जिसको BBC तक ने ऑनलाइन टेलीकास्ट किया,पर इस देश की शांति से नफरत रखने वाले कुछ सागर राठौड़ ऐसे व्यक्ति ने स्वाति के लिए नफरत, लालछन लगाने ओर बेइज़्ज़त करने की सारी हदें पार कर दी, यह व्यक्ति स्वाति को बदनाम करने के साथ साथ उसे आने धर्म का ही नही बताने के साथ साथ स्वाति के मां बाप तक पोहोचने वाली गाली तक देने से नही चूका इसने फेसबुक पर खुले आम स्वाति को गाली बक दी,बेशक स्वाति से मीठा कोई खून का रिश्ता नही है पर मेरी इस बहन ने इस देश के अम्न शांति के लिए मेहनत की, तो आज इसकी इज़्ज़त , स्वाभिमान की ज़िम्मेदारी आपकी ओर मेरी है,क्या हम अपनी सगी बहन के लिए यह बर्दाश्त कर सकते है अगर नही तो स्वाति के लिए भी नही । मेरी दिल्ली और यू पी के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और अमन शांति पसंद लोगो से विनती करता हूँ कि इस बहन की इज़्ज़त के लिए इसको सम्मान दिलाने के लिए इस पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करवाये । मेने इसकी पोस्ट्स के वीडियो और स्क्रीन शॉट्स ले लिए हैं, जिस भी भाई को चाहिए हो मुझे 9982222225 पर संपर्क करके ले लें । स्वाति के सम्मान में, मोहसिन टोंक मैदान में । Sagar rathour ki post ka link https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2290622387934982&id=1601103233553571 म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 9982222225