27 Apr 2020
देश के अलग अलग राज्यों में फंसे राजस्थान के नागरिकों, श्रमिकों को उनके घर तक अपनों के पास सुरक्षित वापस लाने के सर्वोच्च स्तरीय प्रयास माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत व राजस्थान सरकार द्वारा किये जा रहे है। बीकानेर जिले व श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी लोगो को अपनी सूचना देने में असुविधा या परेशानी हो रही है तो आप लोग मेरे कार्यालय में भी संपर्क कर अपनी सूचना दे सकते है ( कार्यालय नंबर:- 0151-2234422, 8306746511, 9461338511) । इसी के साथ श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी जागरूक नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील हैं की वो अपनी अपनी ग्राम पंचायत के जो श्रमिक या प्रवासी राजस्थानी राज्य से बाहर हैं उनकी सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय प्रशासन, पटवारी, ग्राम सेवक, बीट कांस्टेबल, उपखण्ड अधिकारी या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदान करे अथवा मेरे कार्यालय में सूचना देवें ताकि ज़िले के सभी प्रवासी मज़दूरों को अपने अपने घर पहुँचाने की समुचित व्यवस्था करवाई जा सके।