25 Apr 2020
अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, सभी के स्वस्थ, सुखी एवं समृ़द्ध जीवन की कामना है। अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ लोग अज्ञानता की वजह से इस अवसर पर बाल विवाह का आयोजन करते हैं। बाल विवाह जैसी कुप्रथा बालक-बालिकाओं के सुखद जीवन के लिए अभिशाप है। राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाल-विवाह सहित अन्य कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि कोरोना महामारी के चलते लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही यह त्योहार मनाएं। *मास्टर भँवरलाल मेघवाल, मंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता एवं आपदा प्रबंधन व सहायता विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर*