11 Sep 2019
कल देर शाम राजधानी स्थित होटल जयमहल पैलेस में पश्चिम_बंगाल के #राज्यपाल तथा वरिष्ठ #राजनीतिज्ञ एडवोकेट आदरणीय श्री #जगदीप_जी_धनखड़ साहब के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत की और राज्यपाल आदरणीय श्री जगदीप_जी_धनखड़ साहब से शिष्टाचार मुलाकात की।राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ साहब के सम्मान में यह विशिष्ट समारोह कांग्रेस नेता आदरणीय श्री राजीव जी अरोड़ा साहब द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।सर्वजाहिर है, कि आदरणीय श्री जगदीप जी धनखड़ साहब को विगत 20 जुलाई 2019 को ही पंश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद कल पहली बार श्रीमान जी दो दिन के दौरे पर #जयपुर आए थे।