07 Jun 2020
मेरी आप सभी से अपील है की लापरवाही नहीं करें, कोरोना से सावधान रहें, बचाव ही उपाय है । कोरोना को हल्के में ना लें, लोकडाउन खुलने के बाद कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।पूरी दुनिया में और देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी हो गया है हर व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी लोग भीड़ में इकट्ठे ना हो, मास्क हमेशा लगाकर चलें, 20 से 25 बार हाथ धोये, मुंह पर हाथ ना लगाएं, एक दूसरे का झूठा पानी और एक थाली में नहीं खाए। तभी हम करोना को हरा पाएंगे। जब से लोक डाउन खुला है तब से लोग ऐसे समझ रहे हैं जैसे करोना खत्म हो गया है, कोरोना बीमारी खत्म नहीं हुई है इस वक्त ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं वह अपना व अपने परिवार का और मिलने वालों का नुकसान कर सकते हैं। इस संकट की घड़ी में लोकडाउन खोलना सरकारों की अन्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए वक्त की जरूरत थी, लेकिन प्रदेश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपना और अपनों का बचाव करने के लिए कोरोना रोकने के लिए बताए गए उपायों का पालन करें।