31 Jan 2019
India Stonemart 2019 जब से मनमोहन सिंह जी ने उदारीकरण किया तब से स्थितियां ऐसी बनीं कि आज हम एक्सपोर्ट क्वालिटी के पत्थर तराश करके, वैल्यू एडिशन करके दुनिया के मुल्कों के अंदर बेच सकते हैं... खनन भी बहुत अच्छे तरीके से होने लगा है। पत्थर उद्योग ने कई नए आयाम स्थापित करे और आज कई लाख लोगों को माइनिंग में रोजगार मिलता होगा। आप सभी का जो सहयोग रहा इसमें उसके कारण से हम आज यहां तक पहुंचे हैं। मार्बल और सैंड स्टोन तो पहले से ही काफी पॉपुलर थे, बाद में ग्रेनाइट और कोटा स्टोन ने भी अपना एक स्थान बनाया। आज ग्रेनाइट को लेकर भी जगह-जगह इकाइयां लगी हैं चाहे जालौर हो या चित्तौड़ हो या जयपुर हो वो भी काफी आगे बढ़ा है। सरकार की तरफ से हमेशा उद्योग को प्रोत्साहन मिला है और आगे भी मैं कहना चाहूँगा कि हमारी तरफ से कोई कमी नहीं आएगी आपको पूरा सहयोग समर्थन हमारी तरफ से तत्काल मिलेगा और जितनी आप अपेक्षा करते हो आशा करते हो उससे अधिक मिलेगा.. पिछली बार भी हमने जब सरकार में थे काफी प्रयास किये कि कैसे हम मार्बल पॉलिश लेकर आए थे काफी उसका वेलकम हुआ था और काफी वो कामयाब हुई थी, उसके साथ में हमने सिंगल विंडो एक्ट बनाया था, आसान तरीके से लोन कैसे उपलब्ध हो।