Back To Profile
07 Dec 2017
देश वासियों द्वारा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और सशस्त्र सेना बलों के कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करने के उद्देश्य से देशभर में आज मनाया जा रहा है सशस्त्र सेना झंडा दिवस | सभी से अपेक्षा है कि वे भामाशाह की भांति हमारे वीर सपूतों तथा उनके परिवारजनों के प्रति पूरा सम्मान दर्शाते हुए उनके कल्याण के लिए तन, मन और धन से सहयोग के लिए आगे आएंगे तथा मुक्त हस्त से सहयोग करेंगे। #ArmedForcesFlagDay # #bhanwarsinghbhati #mlakolayat #shrikolayat