05 Sep 2019
आज पर्यटन भवन जयपुर में प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के बीच एमओयू हुआ इस दौरान एयरएशिया एक्स के सीईओ श्री बेन्यामिन इस्माइल जी एवं यूनेस्को के कन्ट्री डायरेक्टर श्री एरिक फाल्ट जी के साथ मुलाकात की और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए विस्तृत चर्चा की l इसके तहत पश्चिमी राजस्थान में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन विभाग द्वारा यूनेस्को की सहभागिता से जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों का नया पर्यटक सर्किट बनाया जायेगा। यह सर्किट बनने से इन जिलों की सांस्कृति धरोहर को देश-विदेश में एक नई पहचान मिलेगी एवं इन क्षेत्रों की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (इन्टेन्जिबल कल्चरल हैरिटेज) के नये अनुभव मिलेगे। एमओयू का उद्देश्य स्थानीय समुदाय व स्थानीय लोगों का एकीकृत एवं समावेषी विकास करना, कैपेसिटी बिल्डिंग, पर्यटन बाजार तक सीधी पहुंच और कलाकारों एवं गांवों का विकास करके लगभग 1500 ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सांस्कृतिक व हस्तकला का सरंक्षण व संवर्धन करके लोक कलाओं को ध्यान में रखते हुये इनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।