15 Aug 2018 Jaipur
स्वाधीनता दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वाधीनता दिवस हमें लाखों ज्ञात, अज्ञात शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान एवं देश को स्वतंत्रता दिलाने में दिये गये योगदान की याद दिलाता है। इसके साथ ही मुल्क की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा भी देता है। मुल्क के सामने आज आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद और साम्प्रदायिकता जैसी गम्भीर चुनौतियां हैं। इन हालात में जरूरी है कि हम सब सामाजिक सद्भाव एवं समरसता बनाये रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और प्रदेश व देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभायें। #HappyIndependenceDay