Back To Profile
14 Jul 2020
#WithAG #इस्तीफे में सभी इस्तीफे देने वालो से गुजारिश करूँगा की इस्तीफे की पोस्ट के साथ अपना नियुक्ति पत्र भी डाले, कई कमल छाप ओर पतंग छाप लोग फ्री में ही इस्तीफों की पोस्ट डाल रहे है । मैं अशोक गहलोत जी के साथ हूँ, ओर कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश समन्वयक के पद पर बना हुआ हूँ, ओर आगे भी जो भी गहलोत साहब ज़िम्मेदारिये दें वोह सारी ज़िम्मेदारिये पूरी ज़िम्मेदारी से उठाने को तैयार हूं, चाहे सरकार रहे या ना रहे, हम सभी टोंक वाले गहलोत साहब के साथ हैं । पायलट बदलते रहते हैं, प्लेन एक ही रहता है । म्हे थांका, थे माका मोहसिन रशीद टोंक