NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    20 Aug 2018 Jaipur

    Renewable Energy Day (Akshay Urja Diwas) सूर्य और पवन अक्षय ऊर्जा के प्रमुख स्रोत हैं। दोनों ही हमारे लिए प्रकृति का एक अनुपम वरदान है। सूर्य न केवल हमें रोशनी प्रदान करता है, अपितु हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार भी करता है। इसमें निहित असीमित सौर ऊर्जा प्रदूषण रहित है एवं नि:शुल्क रूप से हमें प्राप्त है। हमारी सरकार के समय में सूरज व पवन का हमने बहुत सदुपयोग किया और प्रदेश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रयासरत रहे ताकि आने वाले समय में प्रदेश सोलर हब बने... पूर्व कांग्रेस सरकार (2008-13) के समय सौर ऊर्जा क्षेत्र में 610 मेगावाट की परियोजना स्थापित होना ही सौर ऊर्जा नीति-2011 की सफलता का परिचायक है। अक्षय ऊर्जा भविष्य की आश्यकता है, आज राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर मेरी अपील है की सभी इसके उपयोग को बढ़ाने में योगदान दें।