04 Jan 2019
मरु प्रदेश राजस्थान के लिए खुशी की बात है, कि कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी आगामी 09 जनवरी 2019 को जयपुर में किसान रैली करेंगे। इस महारैली में सूबे के प्रत्येक जिले से किसान पहुंचेगें। महारैली की तैयारियों पर विमर्श को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत साहब के निजी आवास पर एक विशेष बैठक आयोजित हुई। इसमें माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सचिन जी पायलट साहब के साथ मैं भी मौजूद रहा। इसी सिलसिले में शनिवार 5 जनवरी 2019 को बारां जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी है, जिसके लिए मैं आज देर रात्रि को बारां पहुंच जाऊंगा। इसी तरह रविवार 6 जनवरी 2019 को अजमेर शहर और अजमेर देहात जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर किसान महारैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी रुपरेखा का मसौदा तैयार करेंगे। विनम्रता पूर्वक निवदेन है, कि केंद्र में काबिज 'अंतरराष्ट्रीय भाषण शास्त्री' माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीतिगत धरती पुत्र किसान भाईयों की आवाज मजबूत करने के लिए जयपुर में 9 जनवरी को प्रस्तावित किसान महारैली में आप अपना भी यथा संभव योगदान करें। सादर प्रणाम।