23 Sep 2018
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपनी ओछी मानसिकता के चलते नेहरू-गांधी परिवार पर अमर्यादित और स्तरहीन भाषा के प्रयोग को अपनी फ़ितरत बना लिया है। डेमोक्रेसी में आरोपों का जवाब दिया जाता है जो कि इनके पास है नहीं.... इनके ऊपर #Rafale और अमित शाह जी के पुत्र सहित जितने भी आरोप लग रहे हैं उनका जवाब देने के बजाय ये अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिस नेहरू-गांधी परिवार ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बलिदान दिया हो उन पर बोले गए शब्द दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय हैं। पंडित नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री राजीव गांधी ये तो अमर हो चुके हैं.... देश के लिए इनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जो इतिहास में दर्ज हो चुका है उसे वर्तमान और भविष्य में कभी नहीं मिटाया जा सकता।